Sad shayari हम सब पढ़ते हैं और दोस्तों को भी SMS करते हैं। हमें sad shayari पढ़ने की ज़रुरत न भी हो तब भी हम उदास शायरी पढ़ते हैं।
जब हम sad shayari को अपना whatsapp status या Facebook status, या और कोई status या friends को mail करते या डालते हैं तो दोस्तों को लगता है कि सच में कोई लड़की या लड़का हमें धोखा दिया हैं। तो चलते हैं पढ़ने –
Contents
Top sad shayari (उदास शायरी) for girlfriend in hindi
1. रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी रखी है।
2. तुम क्या जानो इस दिल में कितना दर्द होता है, ये आज भी तुम्हे याद करके अंदर ही अंदर रोता है।
3. कभी सोचा ना था जिसे पाने के लिए दुआ माँगते थे कभी उसे भुलाने के लिए भी दुआ माँगनी पड़ेगी।
4. सिर्फ चेहरे की उदासी से,
भर आये तेरी आँखों में आँसू।
मेरे दिल का क्या आलम है,
ये तो तू अभी जानती नहीं।
5. जनाब क्यों किसी से कोई उम्मीद रखते हो, ज़िन्दगी ने सीखा दिया है, ये मतलबी हैं।
Love shayari in hindi
6. यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
7. काश कोई ऐसी दवा भी होती जिसे खा कर इंसान दिल से खुश रह पाता।
8. निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की।
हर वह शख्स अकेला है, जिसने मोहब्बत की है।
9. सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई।
10.मेरे आंसुओं की वजह बना भी तो वो शख्स, जो कहा करता था, कि तुम रोते हुए अच्छी नहीं लगती।
11. मैने माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में,
चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी।
12. अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तेहा,
तो हम तुमसे नहीं, तुम हमसे मोहब्बत करते।
13. अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
14. तुम क्या जानो इस दिल में कितना दर्द होता है ये आज भी तुम्हे याद करके अंदर ही अंदर रोता है।
15. वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं,
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं।
16. प्यार करके जताए ये जरुरी तो नहीं,
याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं।
Amitabh Bachchan quotes in hindi
17. तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं।
18. जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर गम रहेगा की
हम उसे ना पा सके।
19. सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है।
20. जब भी उसको देखता था, कमाल की feeling आती थी। जब से पता चला है कि वह अब मेरी नहीं रही, पता नहीं वह feeling कहाँ चली गयी।
समाप्त sad shayari girls and boys
यह Motivation आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotes, famous story, best education, essay, fun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।