Best jokes in hindi, हम सब को जोक्स पढ़ना और उन jokes को दोस्तों से कहना बहुत पसन्द हैं। चुटकुले पढ़ने से हमारे सारे दुख दर्द ख़त्म हो जाते हैं और हमारे चेहरे पर स्माइल आ जाती हैं। तो चलते हैं हम ऐसे ही जोक्स को पढ़ने-
Contents
Best jokes in hindi प्रसिद्ध चुटकुले हिन्दी में
1. तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ, तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ, पर तुम तेल इतना लगाती हो की फिसल जाता हूँ।
2. संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
3. भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा हो रही थी।
अध्यापक: बताओ गंगा कहाँ से निकलती हैं और कहाँ जाकर मिलती है।
गोलू: सर गंगा स्कूल आने के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे जाकर पप्पू से मिलती है, गुरु जी आज भी कोमा मे है।
4. संता अपने पिता से: पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया।
पिता: तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया आपने कहा उस जैसा बन। तो आज नहीं कहोगे?
पिता : भाग साले हरामखोर यहाँ से।
5. Jokes, टीचर – संता यमुना नदी कहाँ बहती है?
संता– जमीन पर टीचर।
नक्शे में बताओं कहाँ बहती है?
संता – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा।
Love shayari for girlfriend in hindi
6. संता और बंता आठवीं में आठवीं बार फ़ैल हो गए।
संता: चल खुदखुशी कर लेते हैं।
बंता: साले, पागल हो गया है? अगले जन्म में फिर नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा।
7. विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूँ?बीवी- नहीं तो।
संता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूँ।
8. Jokes, संता आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा।
यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते,
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था।
9. दीवार पर लिखा था –
यहाँ कुत्ते सुसु करते हैं।
संता ने वहाँ सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:-
इसे कहते हैं दिमाग,
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा।
10. लड़का: कहाँ जा रही हो?
लड़की: आत्महत्या करने।
लड़का: तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है?
लड़की : अबे गधे! कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी न।
11. संता: यार बस हमारे ऊपर चढ़े या हम बस पर चढ़े दोनों ही हालातों में क्या होगा?
बंता: देख यार चाहे तू बस पर चढ़े या या फिर बस तुझ पर चढ़े दोनो मर्तबा टिकट तेरा ही कटेगा।
Sunny deol best dialogue in hindi
12. एक बार आँख और दिल में लड़ाई हो गई।
दिल: देखते तुम हो दर्द मुझे होता है।
आँख: दिल लगाते हो तुम और रोता मैं हूँ।
इतने में गाल बोला: अबे गधों तुम दोनों के चक्कर में थप्पड़ तो मुझे खाना पड़ता है।
13. सास बहू का झगड़ा चल रहा था, सास ने माथे पर हाथ मारते हुए कहा, ऐ भगवान कब तक मुझे इस मुसीबत को झेलना पड़ेगा।
पास बैठा हुआ पोता बोला – कम से कम 2-3 साल और,
दादी – तुझे कैसे पता?
पोता – अब आप इससे ज्यादा तो और कितना जी पाओगी।
14. अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया।
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है।
15. Jokes, बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं? पापा : जिनके नसीब में सुख न लिखा हो ना बेटा, उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती।
16. जज – इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो।
80 साल का बुड्ढा बोला – साहब मेरी भी तो सुनिए।
जज – कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो तुम्हारी बात सुनी जाए।
बुड्ढा – साहब, ये 60 साल पुराना केस है, जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है।
Top Sad shayari in hindi
17. साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे घूरने लगा।
साली ने रोमांटिक अंदाज में कहा कि क्या इरादा है,
जीजा ने पास आकर उसको जोर-जोर से दो थप्पड़ मारे,
बोला – तू मेरे गर्म पानी में नहाई कैसे।
18. भिखारी- साला एक आदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूँ,
लेकिन मैं कुछ भी नही बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- क्यों बे?
भिखारी- मुझे शक था कि साला इनकम टैक्स वाला लग रहा था।
19. ग्राहक :- भाई एक ऐसा मक्खन मारके चाय बना कि मन उछल पड़े और शरीर नाचने लगे।
चाय वाला :- भाई भैस का दूध डालता हूँ, नागिन का नही ।
20. Jokes, चन्दन अपने मोटी बीवी से कहता है।
चन्दन :- जरा ये बताओ, तड़प- तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है ।
बीवी :- जल्दी मरना अच्छा होता है।
चंदन :- तो एक काम कर अपना दूसरा पांव भी मेरे उपर रख दे।
21. अमेरिका से संता का एक दोस्त भारत घूमने आता है।
संता उसे घुमाने ले जाता है ।
कुतुबमीनार के पास पहुँच कर संता का दोस्त बोला।
दोस्त :- ये कुतुबमीनार कितने दिन में बना है ?
संता: ये तो बहुत महिने में बना था ।
दोस्त: ये हमारे यहाँ तो 2 हफ्ते में बन जाता ।
थोडा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर संता से पूछा।
दोस्त :- ये लाल किला कितने दिन में बना ?
संता: सिर्फ दो हफ्ते में।
दोस्त: हमारे यहा तो 3 दिनों में बन जाता ।
जब वे दोनों ताज महल के पास से गुज़रे तो दोस्त ने संता से फिर पूछा?
दोस्त: ये ताज-महल कितने दिन में बना है?
संता: मैं खुद टेन्शन मे हूँ यार की ये कब बना, साला कल शाम को तो था ही नही।
क्या आप कहते हैं कि आप एक उद्यमी बनना चाहते हैं। motivation
22. रात को कमरे का ताला खराब हो गया था।
बीबी ने टार्च मुझे थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई।
काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम ही नहीं ले रहा था।
बीबी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा।
फिर उसने टार्च पकड़ ली और मुझे कहा कि तुम कोशिश करो।
मैंने कोशिश की और ताला झट से खुल गया।बीबी मुझ पर बरस पड़ी और कहने लगी। अब पता चला? टार्च कैसे पकड़ते हैं।
23. दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो।
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना।
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है।
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना।
दुकानदार बेहोश।
Free hindi knowledge
यह Jokes आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotes, famous story, best education, essay, fun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।