Bill gates का पुरा नाम विलियम हेनरी गेट्स हैं। इनका जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को सिएटल , वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था।
bill gates एक उद्यमी , सॉफ्टवेयर इंजीनियर , परोपकारी ,सॉफ्टवेयर डिजाइनर, और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं ।
Bill gates biography in hindi | बिल गेट्स का जीवन परिचय
बिल गेट्स ने 13 साल की उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग डिज़ाइन शुरू किया और 18 साल की उम्र में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए।
1975 में उन्होंने अपने दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की।
बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष, सीईओ और प्रमुख के रूप में कार्य किया।
बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है। ये अमेरिका के एक बड़े बिजनेसमैन है।
वे 32 साल की उम्र पूरी करने के पहले ही 1987 में अरबपति बन चुके थे।
Bill gates अपना ज्यादातर समय Class कि जगह computer Lab में बताया करते थे। पॉल एलन, जिनके साथ आगे चलकर बिल ने इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया था, स्कूल के समय उनके सीनियर हुआ करते थे।
दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और स्कूल के समय में दोनों ने मिलकर यातायात काउंटर के लिए ‘ट्राफ़ ओ डाटा’ नाम का प्रोग्राम बनाया, जो इंटेल 8000 प्रोसेसर पर आधारित था।
बिल गेट्स की जीवनी
इस समय बिल की उम्र मात्र 17 साल थी। 1973 में बिल ने स्कूल की पढाई उत्तीर्ण कर ली।
SAT की परीक्षा में बिल नेशनल स्कॉलर रहे थे, उन्हें 1600 में से 1590 अंक मिले थे। इसके बाद बिल ने हार्वर्ड कॉलेज में दाखिला लिया था।
Bill Gates के पिता पेशे से वकिल थे। इसलिए उनके पिता ने उनका एडमिशन Harvard University में यह सोचकर करवाया था कि वह अपना करियर Law मे बना लेंगे। लेकिन वे पढ़ाई को बीच में छोड़कर वापस आ गये और अपने दोस्त के साथ साथ 1975 में Microsoft की शुरुआत किया।
बिल और एलेन ने पहले बेसिक नाम के प्रोग्राम को बनाया जो की माइक्रो कंप्यूटर की प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
यह कोशिश सफल रही फिर उन्होंने दूसरे सिस्टम के लिए भी काम किये। बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट आसमान छूने लगी। करीब पांच साल में माइक्रोसॉफ्ट दुनिया भर में जाने – पहचाने लगी।
1992 मे बिल गेट्स की शादी मेलिंडा से हुई। गेट्स और मेलिंडा के तीन बच्चे है। जेनीफर का जन्म 1996 मे हुआ, 1999 मे रोरी का जन्म हुआ और 2002 मे फोएबे का जन्म हुआ।
Biography of bill gates in hindi
बिल और उनकी पत्नी मेलिंडा के नाम से एक चैरिटेबल ट्रस्ट का निर्माण हुआ जहाँ पर वो दोनो जा कर समाज के लिए काम करते है। लोगों की मदद करते हैं।
वर्तमान में Bill gates अपने परिवार के साथ वाशिंगटन स्थित मेडिना में उपस्थित अपने सुन्दर घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 1250 लाख डॉलर है।
Bill gates को अनेकों प्रकार के अवार्ड्स मिले हैं। हमारे भारत से भी भारत का तीसरा सर्वोच्च सम्मान मिला है।
Free hindi knowledge
यह Motivation आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotes, famous story, best education, essay, fun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।