ब्रेकअप डे 21 फरवरी को मनाया जाता हैं। इस दिन वे लोग खुशी मनाते हैं जो किसी गलत आदमी के साथ रहते थे।
और बाद में उन्होंने उसे छोड़ दिया।
Breakup day special shayari & status & thoughts & quotes & sms & messages in hindi | बेस्ट ब्रेकअप डे शायरी, स्टैटस, कोट्स इन हिंदी
1. मैंने सोचा था कि तुम समझोगी मेरी मजबुरी। लेकिन तुमने तो मुझे अकेला छोड़ दिया।
2. मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से। अब बस ख्याल रखना अपना, हम जैसा नहीं मिलेगा।
3. ग़म नहीं इस बात का कि तुमसे जुदा हो गए। बस इतनी खुशी है कि दूर होकर मुझसे तुम खुश हो।
4. समझ न सके उन्हें हम। क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे। अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे। वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।
5. कभी कभी ज़िन्दगी से एक शिकायत सी हो जाती है। जब किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो और वो किसी और की हो जाती है।
6. मन उसने जाने का बना लिया था। किसी और को अपने दिल में बसा लिया था। उसे रोक कर अब करते भी तो क्या साहब। जब रंग हाथों में उसने किसी और के नाम का सजा लिया था।
7. वो मेरी कभी थी ही नहीं और मैं बेवजह उसे खोने से डरता रहा।
Breakup day shayari in hindi | ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
8. मैंने जिस से दिल लगाया। वो किसी और का हो गया।
9. वैसे तो मेरे चले जाने का कोई इरादा ना था। मगर रूकते भी कैसे जब तू हमारा ना था।
10. मुझको डर था तेरे बिछड़ जाने का। तूने बिछड़ कर मेरा डर मिटा दिया।
11. समझौता तो हम भी कर लेते। लेकिन उन्हें हमसे इश्क़ था ही नहीं।
12. गुजर गया वो वक़्त, जब तेरी हसरत थी मुझको। अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करूँ।
13. कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना। जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम।
14. पास आकर सभी दूर चले जाते है। हम अकेले थे अकेले ही रह जाते है। दिल का दर्द किसे दिखाए। मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।
Top breakup shayari in hindi | best breakup status in hindi
15. वह मुझे कब का छोड़ देना चाहती थी। एक मैं ही था जो उसे छोड़ना नहीं चाहता था।
16. पहले छोटी-छोटी बातों से फर्क़ पड़ता था। अब बड़ी बात भी हो जाये तो फर्क़ नहीं पड़ता।
17. प्यार मोहब्बत सब धोखे हैं। बहुतों को देखा हैं। जब प्यार ना हो तो प्यार जताते हैं। जब उन्हें लगता हैं कि हम उनके बिन नहीं जी सकते तो छोड़ के चले जाते हैं।
18. मुझे पता है की तुम मुझे याद नहीं करते तो एक बात मैं तुम्हें बता दूँ कि याद मैं भी नहीं करता।