Christmas day भगवान ईसा मसीह के जन्म दिन पर मनाया जाता हैं।
यह 25 दिसम्बर को हर साल पूरे विश्व में मनाया जाता हैं।
भगवान यीशु मसीह को मानने वाले ईसाई धर्म के लोग पुरे विश्व में रहते हैं इसलिए पुरे विश्व में 25 December को राष्ट्रीय छुट्टी रहती हैं। और इस दिन तरह-तरह के मिठाई बाटी जाती हैं।
Christmas shayari in hindi | क्रिसमस डे की बधाई
1. ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ, सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको। क्रिसमस की शुभकामना भेज रहा हूँ।
2. चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने आसमान को सजाया है लेकर तौफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है। आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ।
3. सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार। आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार। इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म। क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
4. लो आ गया जिसका था इंतज़ार।
सब मिल कर बोलो मेरे यार।
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार।
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार।
5. Christmas Wishes in Hindi
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस
Christmas wishes in hindi | Christmas quotes in hindi
6. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये।
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये।
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें।
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें।
7. Christmas का ये प्यारा सा त्योहार।
जीवन में लाये खुशियाँ अपार।
संता क्लॉज़ आए आपके द्वार।
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार।
8. खुदा से क्या माँगू तेरे वास्ते।
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते।
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह।
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
9. देवदूत बनके कोई आएगा।
सारी आशाएं तुम्हारी।
पूरी करके जाएगा।
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जाएगा।
10. आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपें हो जो भी अभिलाषाये।
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये।
Christmas status in hindi | happy christmas Shayari in hindi
11. काठँ भेज रहा हूँ ना कोई फुल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से। मैं आपको मेरी क्रिसमस का बधाई भेज रहा हूँ।
12. हर जगह छाई खुशियों का बहार। क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये। सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें। और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें।
13. तुम खुश हो। मैं खुश हूँ। तुम्हारे घर वाले खुश हो। और खुश हो सारी दुनिया।
14. इस 25 दिसम्बर क्रिसमस को मेरे और मेरे परिवार वालों के तरफ से happy Christmas
15. फुल खिलें और खिलो तुम। wish you happy Christmas
Free hindi knowledge
यह Christmas shayari आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotes, famous story, best education, essay, fun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।