Emotional status in hindi | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

emotional status in hindi

Emotional status in hindi के बारे में पढ़गे। यहाँ पर ऐसे-ऐसे Status, shayari, quotes पढ़ेंगे। जिन्हें पढ़कर आप खुद emotional हो जायेंगे।

 

Emotional status in hindi | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

 

1. सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम। कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते।

 

2. आज जिनके पास हमारे लिए थोड़ा भी समय नहीं है। कभी वही कहते थे तुम्हारे सिवा हमारा कोई नहीं है।

 

3. Emotional status in hindi, एक चाहत थी तेरे साथ जीने की। वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी।

 

4. वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ। जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ। वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ। बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।

 

5. खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है। रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है। हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त। हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है।

 

6. Emotional shayari in hindi, वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं। तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।

 

 

 

Emotional status in hindi | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

 

 

 

7. भावनाओं में बहकर किसी के सामने। अपनी कमजोरियों को बता देना सबसे बड़ी मुर्खता है।

 

Emotional quotes in hindi | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

 

8. हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला। शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।

 

9. टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है। मैंने इस दुनिया में दिल सा कोई वफादार नहीं देखा।

 

10. मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को। मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है। जिस पर मुझे नाज हुआ करता था।

 

11. Emotionally status in hindi, जिंदगी तो उस वक्त बदल गयी थी। जब वो लोग बदल गए। जो जिंदगी हुआ करते थे।

 

12. जो हमें सभी वादें निभाने की बाते किया करते थे। जो जीवन भर साथ देने के वादे किया करते थे। आज न वो वादे रहे। न ही वो हमारे हुए।

 

13. मैं हमेंशा उन लोगों को खोने से डरता हूँ। जिन्हें मैं प्यार करता हूँ। लेकिन कभी कभी मैं सोचता हूँ। क्या कोई है जिसे मुझे खोने का डर होगा?

 

14. ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते। लेकिन कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है। कि हम ज़िन्दगी भर नहीं भूलता।

 

Emotional thoughts in hindi | best emotional status in hindi

 

 

 

Emotional status in hindi | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

 

 

 

15. बहुत दर्द होता है। उस वक़्त जब हम अंधे की तरह किसी पर विश्वास करे। और वो हमें महसूस करा दे। कि हम वाक़ई अंधे है।

 

16. Best Emotional quotes in hindi, जो इंसान सब से झुक कर मिलना जानता है, सबसे बड़ा कद उसी का होता है।

 

17. हम मौका देते हैं। इसीलिए लोग धोखा देते हैं।

 

18. डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों। और फिर नाव का बोझ कहकर हमें ही उतार दिया।

 

19. कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो। कि जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको।

 

20. Most emotional status in hindi, मौत से कह दो कि हमसे नाराजगी ख़त्म कर दे। वो बहुत बदल चुके है जिसके लिए हम जिया करते थे।

 

21. दिल से ज़्यादा महफूज़ जगह नहीं है दुनिया में। मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते।

 

 

Emotional shayari in hindi | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

 

 

 

Emotional status in hindi | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

 

 

 

22. ये जिन्दगी मुझे तुमसे अब कुछ नहीं चाहिए। जो चाहिये थी वह अब तू दे भी नहीं सकती।

 

23. Best Emotional shayari in hindi, प्यार में था तुम्हारें लेकिन तुमनें मुझे पिल्ला कहकर ठूकराह दिया।

 

24. जिंदगी भी न बहुत धोखेबाज हैं। जब मरना चाहो तो मरने नहीं देते। जब जीना चाहो तो जीने नहीं देती।

 

 

 

Free hindi knowledge

 

 

यह Shayari आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotesfamous storybest educationessayfunlife changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *