हैकर्स का मतलब हिंदी में | power of hacker meaning in hindi

hacker meaning in hindi

hacker का मतलब होता हैं। घुसपैठिया या ऐसा व्यक्ति जो आपके इच्छा के विरोध आपके सिस्टम में प्रवेश करे उसे hacker कहते हैं।

 

हैकर्स का मतलब हिंदी में | Power of hacker meaning in hindi

 

ये अलग बात है कि जो व्यक्ति आपके इच्छा के अनुसार आपके सिस्टम में सिस्टम के खामियों को ढूंढने के लिए घुसपैठ करता हैं उसे भी white hacker कहते हैं।

 

Power of Hacker meaning in hindi को समझने के लिए में एक कहानी के माध्यम से समझाता हूँ।

Mind hacker story in hindi

 

 

mind hacker story in hindi

 

 

एक गांव में एक चोर रहता था। वह चोर अपने गांव के चारों तरफ चोरी करता हैं। जिससे उसके गांव वाले परेशान रहते थे। गांव वालों ने एक प्लान बनाया कि हम अपने समान ऐसे-ऐसे जगहों पर रखेंगे। कि चोर उसका अंदाजा लगा ना सके।

 

फिर क्या था चोर चोरी करने जाता और खाली हाथ ही लौट कर आ जाता। चोर ने सोचना शुरू कर दिया कि आख़िर ये लोग अपना समान रखते कहाँ हैं?

 

जो मैं इतनी मेहनत करके चोरी करने जाता हूँ और खाली हाथ ही लोट कर आता हूँ। उसने एक उपाय सोचा कि क्यों ना मैं अपना समान खुद ही चुरा लूँ? और गांव वालों से पुछू कि मेरा समान चोरी हो गया। तुम लोगों का समान क्यों नहीं चोरी होता। तब शायद वह भी मुझे अपना राज बता दे कि ऐसे रखने से समान चोरी नहीं होता।

 

जब वह अपना समान खुद ही चोरी किया और गांव वालों से बोला कि मेरा समान चोरी हो गया हैं। सोच समझ कर गांव वालों ने उससे बता दिया कि तुम अपना समान ऐसे जगह पर रखो जिसका कोई अंदाजा ना लगा सके।

 

बस क्या था वह चोर समझ गया कि समान ऐसे जगह पर रखते हैं जहाँ पर कोई अंदाजा ना लगा सके।

 

उससे कुछ समय इंतजार किया और पता लगाया कि कौन कहाँ-कहाँ अपना समान रख सकता है। उसके बाद जब पता लगा लिया तब से फिर चोरी शुरू कर दिया।

 

पुरे गांव में फिर से चोरी होने लगी। तो गांव वालों ने फिर से मिटिंग रखी। इस बार गांव वालों ने फ़ैसला किया कि आज से रोज जगह-जगह पर कुछ लोग पैहरा देंगे। अगर कोई भी समान चोरी करते पकड़ा जायेगा तो उसे कठोर दंड दिया जायेगा।

 

चोर को पता लगा कि अब लोग पहरा दे रहे हैं तो चोर ने सोचा अब लगता है कि मैं चोरी नहीं कर सकता हूँ।

 

तो चोर ने सोचना शुरू कर दिया कि क्या कोई ऐसा रास्ता हैं? जिससे मुझे चोरी भी नहीं करना पड़े। और लोग खुद ही अपना समान मुझे लाके देदे।

 

तो उसे पता चला कि लोगों को हिप्नोटिज्म कर के ऐसा हो सकता हैं। इसलिए उसने हिप्नोटिज्म सिखा।

 

हिप्नोटिज्म सिखने के बाद उसे चोरी करने की ज़रुरत नहीं पड़ती। लोग खुद अपना समान लाके उसे दे देते थे। और उन्हें पता भी नहीं चलता था।

 

वैसे ही आजकल के हैकर्स कर रहे हैं। वे हमारे सिस्टम में घुसपैठ करते हैं। और हमें पता भी नहीं चलता है।

 

 

hacker meaning in hindi हैकर्स का मतलब

 

 

एक व्यक्ति हैं जो अपने खुशी के लिए लोगों के दिमाग को control करता हैं। वह लोगों को कंट्रोल करने के लिए उन्हें हिप्नोटिज्म करता हैं। जब वह लोगों को हिप्नोटिज्म कर लेता है तो उनसे जो चाहे वह काम करवा सकता हैं। उसे ही mind controller या mind hacker बोल सकते हैं।

 

उसी प्रकार Hacker जब हमारे सिस्टम में घुस जाता है तो वह हमारे system से जो चाहे वह उनसे करवा सकता हैं।

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *