Power of knowledge का मतलब ज्ञान की शक्ति होता हैं। ज्ञान हांसिल करना सब कोई चाहता हैं। सभी लोग चाहते हैं कि उनके उनके बारे में बेटा-बेटी पढ़ना-लिखना सिख जाये।
नाॅलेज का मतलब | power of knowledge meaning in hindi | मीनिंग ऑफ नाॅलेज इन हिंदी
अधिकांश लोग पढ़ने-लिखने को ही ज्ञान हांसिल करना समझते हैं। उन्हें को समझाये कि पढ़ने-लिखने का meaning knowledge नहीं होता हैं।
Power of Knowledge का meaning केवल जानकारी या ज्ञान की शक्ति हांसिल करना नहीं होता। वरणा ज्ञान को समझना और उस ज्ञान को अपने जीवन में प्रयोग करना भी होता हैं।
Knowledge को समझने के लिए में आपको एक कहानी सुनाता हूँ।
Power of Knowledge story in hindi
एक बार की बात हैं कि एक शिष्य अपने गुरु से पुछा की गुरुदेव ज्ञान का मतलब क्या होता हैं?
क्या पॉवर ऑफ़ ज्ञान का मतलब बहुत ज्यादा पैसा कमाना होता हैं? या बहुत ज़्यादा तरक्की करना होता हैं?
तो गुरुदेव ने उस शिष्य से कहा की तुम कहना क्या चाहते हो? तुम्हें क्या लगता है कि मैं ज्ञानी नहीं हूँ?
तो उस शिष्य ने कहा कि गुरुदेव मैंने कब कहा कि आप ज्ञानी नहीं हैं?
तो गुरुदेव ने जवाब दिया कि तुमने ही तो कहा है कि Power of Knowledge का meaning बहुत ज्यादा पैसा कमाना या बहुत ज़्यादा तरक्की करना होता है।
शिष्य ने गुरूदेव से कहा कृपया आप मुझे power of Knowledge का meaning बताइये। मैं समझ नहीं रहा हूँ कि पॉवर ऑफ ज्ञान का मतलब क्या होता हैं?
गुरुदेव ने कहा कि देखों Power of Knowledge का meaning बहुत ज़्यादा पैसे कमाना या बहुत ज्यादा तरक्की करना नहीं होता हैं।
क्यों जिसे पॉवर ऑफ ज्ञान का मतलब भी पता नहीं होगा। पढ़ना-लिखना भी नहीं जानता होगा। वह भी अमीर बन सकता हैं। वह भी तरक्की कर सकता हैं। वह भी बहुत से ज़्यादा पढ़े लिखे ज्ञानी को अपने यहां काम पर रख सकता हैं।
और बहुत ज़्यादा ज्ञानी भी लोगों के द्वार-द्वार जाकर भिक्षा मांग सकता हैं।
तुम इससे कभी भी अंदाजा मत लगाना कि जिसके पास पैसा हैं। वह ज्ञानी हैं।
ज्ञानी का मतलब होता हैं। ऐसे व्यक्ति जो हर जीव को समान रूप से देखता हैं। दुसरों के दुख को देखकर खुद दुखी हो जाता हैं। और उसके दुख को कम करने के लिए अपने आप को रोक नहीं पाता हैं।
ना उसे कुछ पाने की लालच होती हैं और ना ही उसे कुछ खोने का गम होता हैं।
वह अपना जीवन दुसरों के लिए जीता हैं। उसके पास बहुत ज़्यादा पैसा भी हो जाये तो भी उसे एक पैसे का भी घमंड नहीं होता हैं।
तब जाके शिष्य को समझ आया कि Power of Knowledge meaning in hindi अर्थात ज्ञान का हिंदी मतलब समझदार होना और दूसरों के लिए जीना हैं।