Love shayari in hindi for girlfriend | लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिन्दी

Love shayari in hindi

Love shayari in hindi for girlfriend, आप सभी को पता ही होगा हम अपने दोस्तों या हम जिसे प्यार करते हैं उन्हें अच्छा – अच्छा SMS रोज – रोज या हमेंशा भेजते हैं।

 

जिन्हें पढ़कर सामने वाला या वाली खुश या उदास हो जाते हैं और हमारी भावनाओं को समझ जाते हैं। तो आइए जानते या पढ़ते हैं।

 

Love shayari in hindi for girlfriend | लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिन्दी

 

1. बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।

 

2. तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,
तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा।

 

3. हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की!

 

4. तन्हा रहना सीख लिया हमने,
पर खुश कभी ना हम रह पायेंगे।
तेरी दुरी सहना सीख लिया हमने,
पर तेरी दोस्ती के बिना जी नहीं पायेंगे।

 

Love shayari in hindi for girlfriend | लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिन्दी

 

5. मेरे दिल की नाजुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया।
जब से मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया।

 

Love Shayari for girlfriend in hindi

 

6. तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ माँगता ही नहीं। 

 

7. तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन – गुनाती है, तू मेरी है, मैं तेरा हूँ, बस यही आवाज़ आती है।

 

 

Love shayari in hindi for girlfriend | लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिन्दी

 

 

8. हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

 

 

9. पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।

 

10. इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है।

 

 

Best love shayari in hindi for girlfriend

 

11. कभी वक्त मिले तो रखना कदम,
मेरे दिल के आंगन में।
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में,
अपना मुकाम देखकर।

 

12. मुझे आदत नहीं,
यूँ हर किसी पे मर मिटने की।
पर तुझे देख कर दिल ने,
सोचने तक की मोहलत ना दी।

 

 

Love shayari in hindi for girlfriend

 

13. आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है।

 

14. तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ,
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।

 

15. तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।

 

 

 

Free hindi knowledge

 

यह Motivation आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotesfamous storybest educationessayfun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *