Contents
Love status in hindi
लभ स्टैटस को आप अपने पत्नी या किसी खास को भेज सकते हैं। love एक ऐसा शब्द हैं जिसे सुनकर सब कोई खुश हो जाते हैं।
Love status in hindi | short love shayari
तुम मेरी प्यार ही नहीं ज़िन्दगी हो। तुम नहीं तो मैं नहीं।
तुम मेरे जिंदगी के वह पल हो जिसका मुझे कब से इंतजार था।
जब भी चाहा तुझे ही चाहा। ख्वाब देखें तुम्हीं को देखा।
जब तुम मेरे साथ होती हो न तो मैं खुद को भी भुल जाता हूँ।
Best love status image
सुबह हो या शाम, दिन हो या रात मुझे हर समय तुम याद आती हो।
जब मैंने तुम्हें propose किया और तूने हाँ में जवाब दिया तब से मेरी life बदल गयी।
एक सपना हैं तुम्हारे साथ जीने और तुम्हारे साथ ही मरने की।
अगर कोई तुम्हारा नाम भी लेले तो मुझे उसे जान से मार देने भी feeling आती हैं।
तुम्हें देखते ही लगा की तुम मेरी हो। और तब से इंतजार करता हूँ कि तुम मेरे घर मेरी दुल्हन बन के आओ।
दुनिया से कहीं दूर तुम्हारे साथ जाना चाहता हूँ।
एक सच्चा प्यार करने वाला मिल जाये न तो ज़िन्दगी बदल जाती हैं। जीने का मजा ही कुछ और होता हैं।
जब तक सूरज चांद रहेंगा हम दोनों का प्यार अमर रहेगा।
लैला-मजनूं ने क्या प्यार किया। हम उससे भी आगे जायेंगे।
Love status in hindi – freehindiknowledge
लोग मोहब्बत को युही बदनाम करते हैं। वे तुम्हारी जैसी लड़की से मिले होते तो ऐसे बात नहीं करते।
दिल भी कितना अजीब हैं। उधर तुम्हें और इधर मुझे सोने नहीं देता।
पहले मैं ऐसा नहीं था। जब से तुम मेरी ज़िन्दगी में आई हो न तब से मुझे हर चीज़ में कुछ बात नजर आता हैं।
पता नहीं ऐसा क्यों लगता है कि तुम मेरी पहली और आखिरी लक्ष्य हो।
प्यार करना गलत नहीं हैं। लेकिन हम किनसे प्यार करते हैं यह जानना बहुत जरूरी है।
प्यार तो किसी से भी हो सकता हैं अगर प्यार गलत से हो जाये तो उसे छोड़े नहीं बल्कि उसे गलत से सही बनायें। उसे सही प्यार करनेवाला कहेंगे।
पता नहीं तुम गलत हो या सही। लेकिन जब भी जीउंगा। तुम्हारे लिए ही जिउंगा।
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। मैं तुम्हें छोड़कर कहीं जाना नहीं चाहता। लेकिन क्या करूँ? परिवार की जिम्मेवारी भी तो हैं न।