मिसिंग डे 20 February को मनाया जाता हैं। इस दिन लोग पुराने दोस्तों को miss करते हैं।
Missing Day Shayari & status & quotes & message & sms in hindi
1. जान से भी ज्यादा चाहते हैं तुझे। इसलिए एक पल दिखाई न दे तो भी मिस किया करते हैं।
2. उतनी बार तो साँस भी नही लेते होंगे। हम एक दिन में जितनी बार तुम्हें याद करते हैं।
3. ना मुस्कुराने को जी चाहता है।
ना आंसू बहाने को जी चाहता है।
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में।
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।
4. तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम। तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम।
5. कोई चाँद सितारा है तो कोई फूल से भी प्यारा है। जो दूर रह कर हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है।
6. यकीन करो आज इस कदर याद आ रहे हो तुम, जिस कदर तुमने भुला रखा है मुझे।
Missing Day messages & sms & status in hindi
7. रोज तेरा इंतजार होता है।
रोज यह दिल बेकरार होता हैं।
काश के तुम समझ सकते कि
चुप रहने वालों को भी प्यार होता है।
8. तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूं।
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ?
9. दिल भी उसके लिए तड़पता है।
जिसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है।
10. तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको, कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
11. हमें छोड़ के अपनी यादे दे गयी। इसे भी अपने साथ क्यों नहीं ले गयी?
12. हकीकत में ना सही पर तुम मेरी सपनों की दुनिया हो।
13. रोज याद आती हो मुझे। कभी मुझे भी याद किया करो।
Missing Day quotes & shayari in hindi | मिसिंग डे शायरी हिन्दी में
14. याद नहीं करती हो मुझे पता हैं। लेकिन मैं तुम्हें याद किये बिना सोता भी नहीं हूँ।
15. आजकल ऐसी हवा चल रही हैं जो याद नहीं करते वो भी याद आ रहे हैं।
16. तुम दिल में नहीं दिमाग में रहते हो।
17. कोई इतना भी नहीं तरपता होगा। जितना मुझे तेरी यादें तरपाती हैं।