28+ mothers day quotes & thoughts & status & shayari & line in hindi | अनमोल वचन माँ के लिए

mothers day special status in hindi

 माँ – पापा एक ऐसा शब्द हैं जो हमें कभी भी याद आ जाता हैं जब हम किसी मुश्किल वक्त में हो। या हमें कोई दुख, दर्द हो।

 

mothers day quotes & thoughts & status & shayari & line in hindi | अनमोल वचन माँ के लिए

 

1. हर माँ अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं लेकिन मेरी माँ मुझसे कुछ ज्यादा ही करती हैं।

 

2. हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे। वह और कोई नहीं बस माँ होती है।

 

3. मंजिल बहुत दूर और सफ़र भी बहुत है, ये छोटी सी जिन्दगी की हमें फ़िक्र भी बहुत है। मार डालते ये दुनिया वाले हमें कब का, लेकिन मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत है। 

 

4. लाख छुपाओ तुम अपनी परेशानियों को जब तुम्हें कोई मुसीबत जकड़ लेती है, लेकिन माँ अपने बच्चों की हर परेशानी ख़ामोशी से पढ़ लेती है।

 

5. कितना भी लिखो इसके लिए कम है। सच ये है कि माँ तू है, तो हम है।

 

Mother day quotes in hindi |  माँ के लिए कुछ शब्द 

 

 

mothers day quotes & thoughts & status & shayari & line in hindi | अनमोल वचन माँ के लिए

 

 

 

6. जानती होगी दुनिया मुझे, मगर इतना कहाँ जानती है। मैं हूँ क्या असल में? यह तो बस एक मेरी माँ जानती है।

 

7. माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

 

8. Mothers day special shayari in hindi, ख़ुशी वो है जो अपनी माँ के चेहरे पर मुस्कान देख कर मिलती है।

 

9. हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ जब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूँ।

 

10. दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे। मैंने प्यार करना माँ से सीखा है। 

 

mothers day status in hindi | माँ पर दो लाईन शायरी 

 

 

mothers day quotes & thoughts & status & shayari & line in hindi | अनमोल वचन माँ के लिए

 

 

 

11. जिसके होने से मैं खुद को खुशनसीब मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

 

12. माँ के पर अनमोल विचार हिन्दी में, ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है। जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है।

 

13. जिंदगी की खूबसूरती का एहसास मुझे तब होता है जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ।

 

14. वक़्त आँखों से जब नींदे चुरा लेता है। दर्द आँखों में घरौंदा बना लेता है। ज़ख्म यादों के सिरहाने बैठ जाता है। माँ की गोद तन्हाई को बना लेता है।

 

15. माँ न होती तो वफ़ा कौन करेगा। ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा। रब हर एक माँ को सलामत रखना। वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।

 

Mothers day thoughts in hindi | माँ के लिए स्टेटस | माँ पर सुविचार

 

 

 

mothers day quotes & thoughts & status & shayari & line in hindi | अनमोल वचन माँ के लिए

 

 

 

 

16. माँ के लिए प्रेरणादायक और प्रभावशाली अनमोल विचार हिन्दी में, तुने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी। जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम।

 

17. ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब, कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।

 

18. रुलाना हर किसी को आता है। हँसाना भी हर किसी को आता है। रुला के जो मान ले वो पापा है और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।

 

19. पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में। जितना झुकता हूँ, उतना ही ऊपर जाता हूँ।

 

20. हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का इकलौता दिन होगा, जिस दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ मुस्कुरायी होगी।

 

Happy mothers day quotes in hindi | अनमोल वचन माँ के लिए

 

21. Mothers day best shayari & status in hindi, नाम बहुत है मतलब वही एक है कोई राम बुलाता है, कोई अल्लाह तो कोई माँ।

 

22. माँ तो वो फरिश्ता है जिसकी कोख से जन्म लेने के लिए भगवान् भी तरसते हैं।

 

23. माँ से ऐसा रिश्ता बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका और मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि वो अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कराया न जाए।

 

 

 

mothers day quotes in hindi

 

 

 

24. नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको। आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको। दर्द कभी ना देना उसे। खुदा भी कहता है माँ जिसे।

 

25. सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ। कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ।

 

Mothers day shayari in hindi | हैप्पी मदर्स डे शायरी 

 

26. गम के बदले खुशियां ही देती है, जितना मर्जी सता लो, पर हमारी आंख से आंसू आने पर वो भी रो देती है।

 

27. Best Ma shayari and status in hindi, माँ की एक आदत खुदा से बहुत मिलती है, दोनों ही गलती होने पर माफ़ कर देते है।

 

 

 

Best ma shayari in hindi

 

 

 

28. माँ तुम मेरी दुनिया हो। मेरे जीने का कारण हो। तुम्हारे सिव कोई नहीं है मेरा।

 

29. माँ तुम मेरी दुनिया, तुम्हीं मेरी जहान हो। जो तुम्हारा फैसला हैं वही फैसला मेरा होगा।

 

 

 

 

Free hindi knowledge

 

 

यह Motivation ma quotes आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotesfamous storybest educationessayfunlife changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *