Yaad Quotes in Hindi, यादें भी न बहुत अजीब होती हैं। कभी दुखः तो कभी खुशी देती हैं। यादों पर बहुत से शायरी पढ़ेंगे जिसको पढ़कर हम दुखी या खुशी होगे।
Contents
Yaad Quotes & status & short shayari one line in hindi
मेरे दुख या खुश होने की वजह केवल तुम थे। कितना अजीब थी न मैं।
कितना दुखी होता था। तुझे तकलीफ में देखकर। मैं भी न कितना पागल था।
प्यार करने से केवल और केवल तकलीफ ही मिलती हैं।
मैं तो तुम्हारे लिए मरने को भी तैयार था।
प्यार का तो पता नहीं लेकिन तुम मेरी ज़िन्दगी थी।
मैंने जान जाने तक तुम्हारा इंतजार किया।
मैं तुम्हारे इंतजार में जरुरत से ज्यादा रोया गया हूँ।
Best new yaad shayari in hindi
जब अपने ही घर वाले साथ छोड़ देते हैं तो जीने का मन ही नहीं करता हैं।
तुम नहीं तो मैं नहीं। कहा करता था। आज वह मेरे बिन ही खुश हैं।
तुम्हारे लिए पागल सा भी होया गया हूँ।
तुम्हारे यादों का गम कुछ यूं मेरे साथ चलता हैं। जब याद आती हैं तुम्हारी आंखों से गंगा बहती हैं।
अगर तुम मुझसे दूर रहना चाहते हो तो मैं तुमसे दूर ही ठीक हूँ।
साला मुझे हर जगह परेशानी हैं।
ये प्यार, खुशी, इज्ज़त, जीन्दगी केवल तुम थे।
चाहती तो तूझे पा लेती लेकिन उदास होने का फायदा ही कुछ और था।
इतना रोयी हूँ कि आंखों ने भी आंसू देना छोड़ दिया।
तुम्हें क्या लगा मेरे पास दिल नहीं था?
मैं रोज सुबह से शाम तक इंतजार करता था। कि तुम कभी तो मेरे सामने आकर गले से लग जाओगी।
तुम्हारा नाम सुनते ही मैं खुश हो जाता था लेकिन आज नाम सुनते ही कान तक दर्द करने लगता हैं।
तुम्हारी कमी का ऐहसास मुझे तुमसे बिछड़ने के बाद पता चला।
आज सब कुछ हैं मेरे पास तुम नहीं हो।
तेरी हर खुशी मेरी खुशी थी। तेरी हर एक गम मेरा गम था। फिर भी तुमने मुझे भुल गये।
जान जान कहनेवाले जान ही ले लेते हैं।
तुम्हारे बिना अब तो दिन भी नहीं गुजरता।
जब तुम छोड़ के गये थे तो सोचो कैसे मैं जी रही होगी?
प्यार मोहब्बत सिर्फ धोके हैं ।
मेरी तो एक अधुरी सी कहानी हैं। जिसमें तुम और सिर्फ मैं थी।
आंखों में आंसू लेकर भी मुस्कराया गया हूँ।
दिल भी न बहुत अजीब होती हैं। जो हो ही नहीं सकता उसी से मोहब्बत क्यों करता हैं?
जान जान कहनेवाले जान ही ले लेते हैं।
मैं अकेला नहीं था। मुझे अकेले ही छोड़ दिया गया।
New best yaad status in hindi
जब भी याद आती थी तुम्हारी। मैं दूर अकेले निकल जाती थी।
ऐसा कोई भी दिन नहीं गया। जब मुझे तुम्हारी याद नहीं आई हो।
प्यार में इंतजार तो बहुत करते हैं लेकिन मैंने कुछ अलग हद तक किया था।
जब हम तुमसे प्यार करते थे तो तुम मुझे भाव ही नहीं देते थे।
तुम्हारे बिन पुरी दुनिया ही बेकार हैं।
प्यार तो मैं भी तुझसे बहुत करता था।
प्यार करके तुमसे बहुत बड़ी गलती कर दी।
तुम मेरे साथ नहीं तो क्या तुम्हारी यादें तो हैं न मेरे पास? उससे सहारे जी लुंगा।
तुम्हारे बिन आज भी अधुरा हूँ मैं।
मैं तुमसे प्यार नहीं करती थी। लेकिन तुम मेरी हर खुशी थे।
तुम बिन जीये तो जीये कैसे?
जब सब जरूरत से ज्यादा हो न तो वह सेहत के लिए हानिकारक हो जाता हैं।
मांगी हुई खुशी से किसका भला होता है। होता वहीं हैं जो किस्मत में लिखा होता हैं।