One side love status in hindi, एक तरफा प्यार हम सब के जिंदगी में होता हैं। जिसे हम चाहते है वह हमें मिल नहीं पाता।
One side love status in hindi | एकतरफ़ा प्यार स्टेट्स इन हिंदी
सर झुका के जा रहा हूँ लेकिन एक बात बता देता हूँ। मुझ से ज्यादा कोई तुम्हें प्यार नहीं करेंगा।
तुम्हारे लिए हमने six pack भी बनाया फिर भी मुझे नहीं मिली।
देखों ना कितना बदनसीब हूँ मैं। मैं तुम्हे अपना बनाना चाहता था। तुम किसी और को free में ही मिल गयी।
तुम्हें छोड़ के जा रहा हूँ। लेकिन कभी दिल से नहीं निकाल पाऊंगा।
One side love quotes in hindi | ek tarfa pyar quotes in hindi
मेरा दिल भी अजीब पागल जो उसको चाहता ही नहीं उसके लिए धड़कता हैं।
मैं जब भी तुम्हें देखता था। अजीब की feeling आती थी। अब तो केवल उदासी हैं।
अब तो केवल तन्हाई हैं। तुम तो मेरे साथ नहीं। फिर भी मेरे साथ तेरी गंदी गाली हैं।
मैं जानता था कि तुम मुझे कभी भी नहीं चाहोगी। लेकिन फिर भी मैं तुम्हें चाहता था। और सोचता था कि दो बच्चे होगे। हमारी बिल्कुल तुम्हारी तरह।
वो नहीं आएगी जानता हूँ पर मानता नहीं।
मैं तुम्हें propose किया और तुन्होने बड़ी आसानी से पिला कह दिया। तुन्होने सोचा भी नहीं इसका मुझ पर क्या असर होगा।
One sided love status in hindi | one sided images in hindi
मैं जब भी तुम्हें देखता हूँ। मुझे लगता हैं कि तुम केवल मेरी हो। कितना बचपना हैं न।
तु ज़िद है मेरी पर नसीब कोई और है।
तेरे एक बार कहने पर मैंने body बनाना शुरु कर दिया। शायद इस से तुम मुझे प्यार प्यार करना शुरू कर दोगी। लेकिन मैं गलत था।
आज फिर तुम्हारी याद आई। और मैं तुमसे मिलने पहुंच चला। और देखा तुम तो किसी और के साथ बहुत खुश हो।
वो दिल भी टूट जाता है। जो कभी जुड़ा ही नहीं।
तुम उंगली से उंगली पकड़े जा रही हो। मैंने सोचा यह सच है। जब नींद खुली तो पता चला। मैंने आज फिर सपना देखा हैं।
जब भी किसी lover को देखता हूँ। तो मुझे बहुत दुख होता हैं। और मैं सोचता हूँ कि काश तुम भी मेरे साथ वक्त गुजारती।
आज तुम्हारी विवाह हैं। आज तुम बहुत खुश हो। लेकिन मेरा क्या हैं। सुबह से रो रहा हूँ।
उसको सब कुछ बताना चाहते थे।
पर उसने कभी पूछा ही नहीं।
हम तो बस नज़र मिलाना चाहते थे।
पर उसने कभी देखा ही नहीं।