Power of money जिसे हम हिन्दी में पैस की ताकत कहते हैं। वास्तव में पैस की ताकत जानना हैं
तो आपको देखना होगा किसी ऐसे व्यक्ति को जो कई दिनों से भुखा हो। और वह पैसे की कमी के कारण उसे कई दिनों से भुखा रहना पड़ा हो।
Real Power of money in hindi
पैसे की कीमत उससे पुछो जो पैसे की कमी के कारण अपनी ईलाज नहीं करवाया हो।
और क्या बताऊ पावर ऑफ मनी के बारे में इतना जान लो की तुम्हारे पास पैसा हैं तो सारी दुनिया तुम्हारी हैं क्योंकि तुम्हारे पास पैसा हो तो सभी लोग तुम्हारी इज्ज़त और तारिफ करेगें। तुम जहाँ जाओगे वहाँ लोग पहले से ही तुम्हारा इंतजार कर रहे होगे।
तुम जो चाहे वह सब खरीद लोगे जो तुम खरीदना चाहते हो। तुम जब चाहो किसी गरीब व्यक्ति को अमीर बना सकते हो। गरीब व्यक्ति की मदद कर सकते हो। अपना या किसी और व्यक्ति का ईलाज करा सकते हो।
अपने से अधिक पढ़े लिखे व्यक्ति को अपने नौकरी पर रख सकते हो। और उनके दिमाग से और पैसा कमा सकते हो।
तुम जब चाहो पुरी दुनिया की सैर कर सकते हो। तुम अपने खुद की जैट यानि फ्लाइट खरीद सकते हो।
तुम खुद की कम्पनी बना सकते हो जिसमें लाखों लोग कार्य कर सकते हैं। इस तरह तुम बेजोगार लोगों की मदद कर सकते हो।
पैसे की कीमत हिन्दी में, तुम अपने दुनिया खुशी से जी सकते हो।
तुम जहाँ भी जाओगे अपने पैसे के कारण वहाँ के लोगों के बीच सकारात्मक विचार (positive anergy) भर सकते हो।
इसलिए जरुरत से ज्यादा कमान की सोचो। और जरुरत से ज्यादा कमाओ।
अधिक पैसा कमाना आसान नहीं। अगर अधिक पैसा या रुपया कमाना चाहते हो तो तुम्हें नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस या व्यवसाय करना होगा।
तुम पहले नौकरी करते हुए व्यापार शुरू करना जब व्यवसाय से नौकरी से ज्यादा पैसा आने लगे तब जाके नौकरी छोड़ना नहीं तो तुम्हें भारी नुकसान भी हो सकता हैं।
Free hindi knowledge
यह Motivation आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotes, famous story, best education, essay, fun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।