गरीब आदमी की कहानी | power of money story in hindi | गरीबी से अमीरी तक का सफर

गरीब आदमी की कहानी

एक गांव में एक व्यक्ति था। वह बहुत गरीब था। उसके रिश्तेदार उससे थोड़े अमीर थे। सब रिश्तेदार उससे अलग रहते थे। वे सोचते थे कि कही ये हमसे पैसे न मांग ले।

 

एक गरीब आदमी की कहानी | power of money story in hindi | गरीबी से अमीरी तक का सफर

वह आदमी सोचने लगा कि पैसे की ताकत क्या हैं? पैसा, एक आदमी से ज्यादा कीमती कैसे हो सकता हैं? मुझे अब पता लग गया हैं कि पैसे के कारण मेरे अपने मेरे साथ खड़े नहीं होते हैं। मेरे साथ चलने से डरते हैं कि मैं कहीं उनसे पैसे न मांग लूं।

 

वह सोचने लगा कि मैं एक दिन बहुत ही ज्यादा अमीर बनूंगा। आज मेरे सामने मेरे अपने खड़े नहीं होते लेकिन मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।

 

गरीबी से अमीरी तक का सफर

 

मैं हर किसी की मदद करूंगा। जितना हो सकेगा मैं उतना उन लोगों की मदद करुंगा। जो पैस के कारण अपनी जीन्दगी से हार मान चुके हैं।

 

ये सब सोचकर वह यह सोचने लगा कि मैं अमीर क्यों नहीं हूँ? क्या कमी हैं कि मैं आजतक पैसे वाला नहीं हूँ? क्या कोई रास्ता हैं जिससे मैं अमीर बन सकता हूँ?

 

गरीब आदमी से अमीर आदमी बनने तक की कहानी

 

इन सभी सवालों का जवाब पा लेने के बाद वह अमीर बनने की तैयारी करने लगा।

 

और हमेंशा active रहने लगा। वह दिन मैं मजदूरी करने लगा। और रात में कमाये हुए पैसों को गिनता और खर्च को छांटकर पैसा बचाने लगा।

 

बचाये हुए पैसों से वह एक दिन चाय की दुकान खोल दिया। वह सुबह चाय बनाता और लोगों को पिलाता।

 

और जब समय होता मजदूरी करने का तो वह काम पर जाता।

 

चाय की कमीनी जब ज्यादा हो गयी तो उसने एक और दूकान खोल ली। और उसे चलाने के लिए एक आदमी रख लिया। जैसे-जैसे उसे पैसे आने लगी उसने और दुकान खोल लिया।

 

मजदूरी छोड़कर वह ice cream बेचने लगा। उसके पास जितने पैसे थे। उनको हमेंशा दुगुना करने लगा।

 

उसने एक बहुत बड़ा होटल खोला। जिसमें लोगों को खाने और रहने की भी सुविधा देने लगा। और उस होटल को कुछ अपने सहयोगियों के साथ चलाने लगा।

 

वह उस होटल के बाद एक के बाद एक होटल खोलने लगा। और बेरोजगार लोग को नौकरी देने लगा।

 

वह उन लोगों को तुरंत अपने कार्य पर ले लेता था जो पैसों की वजह से परेशान होते थे। वे उन लोगों को काम करते वक्त उन्हें बहुत समझाता था। कि पैसा कमाना बहुत मुश्किल हैं लेकिन पैसे से पैसा कमाना मुश्किल नहीं हैं।

 

Power of money story in hindi

 

आज मैं केवल पैसे कमाता और उन पैसों से और पैसे बनाने की नहीं सोचता तो मैं आज भी गरीब होता।

 

वह अपने यहाँ काम करने वालों को बहुत motivative करता। वह कहता तुम सब पैसे बचाओ और उन पैसों को दुगुना करते जाओ।

 

इससे तुम्हें कभी भी दुसरो के आगे हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। और जो आज तुम्हें देखकर नजरे छुपाते हैं। वे तुम्हारे सामने से आकर तुम्हें हाथ मिलाकर जायेगे।

 

जिस तरह आज मेरे रिस्तेदार मुझे कही मिल जाये तो बिन खिलायें मुझे जाने नहीं देते हैं। एक आज का दिन हैं और एक वह दिन था जब मुझसे बात तक नहीं करते थे।

 

उसने यह भी कहा कि मैं अमीर नहीं बनना चाहता था। लेकिन क्या करूँ? ये समाज गरीबों की इज्ज़त नहीं करता।

 

 

Power of money story in hindi

 

अमीर गलत बोल रहा हैं तो भी वह सही होता हैं। अगर गरीब सही बोल रहा हो तो भी उसकी बात कोई नहीं सुनता हैं।

 

इसलिए तुम भी अमीर बनो ताकि कोई तुम्हें दबा नहीं सके।

 

इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर – > इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती हैं कि हमें कभी भी अपने आपको किसी के सामने झुकने नहीं देना चाहिए। हर समय पैसे की इज्ज़त करनी चाहिए। जो हमारे पास पैसे हैं उनको दुगुना करते जाना चाहिए। हमें हमेंशा active रहना चाहिए।

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *