20+ Romantic shayari in hindi for girlfriend | रोमांटिक शायरी फाॅर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

romantic shayari in hindi

आज हर कोई दिन पर दिन romance करना चाहता हैं। रोमांस के चक्कर में वह वेबसाइट ब्लॉग पर सर्च करता हैं और अच्छा-अच्छा रोमांटिक शायरी चुनता है और उसके बात में किसी को वह शायरी चिपकाता हैं।

 

आज आप कुछ ऐसे ही शायरी पढ़ेंगे जो आपके दिल को छु जाये।

 

Romantic shayari in hindi for girlfriend | रोमांटिक शायरी फाॅर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

 

1. कुछ कहूँ बहुत खुबसूरत लगती हो। एक बार गले से लग जाओ ना और भी खुबसूरत लगोगी।

 

2. हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

 

3. Perfect romantic shayari, खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।

 

4. हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो, भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

 

 

 

Romantic shayari in hindi for girlfriend | रोमांटिक शायरी फाॅर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

 

 

 

5. मेरे महबूब मैं क्यूँ ना तुझे पागल कर दूँ,
बन कर प्यास मैं खुद तुझे बादल कर दूँ,
तू बरस जाये शिद्दत से मुहब्बत की घटा बनकर,
मैं बन के नसीब तेरा खुद को जलथल कर दूँ।

 

6. देखा है तुझे मेरी आँखों ने, छूआ है तुझे मेरे होंठों ने, हमने तो कुछ नहीं किया सनम, प्यार किया है तुझे मेरे हाथों ने।

 

7. सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा,
तुम चाहे मुझे जो समझो,
हमने तो तुम्हें अपनी ज़िंदगी समझा। 

 

8. Sad romance shayari, लोग समझते है हमें उनको भुला रखा है,
वो क्या जाने की दिल में छुपा रखा है,
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में,
इसलिए पलकों को हमने झुका रखा है।

 

9. चाह कर भी जुदा ना रह सकोगे,
रूठकर भी खफ़ा ना रह सकोगे,
हम रिश्ता ही कुछ ऐसे निभाएंगे,
की आप हमारे बिना एक पल भी ना रह सकोगे।

 

10. ख़ामोश रात में सितारे नहीं होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नहीं होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते।

 

Romantic shayari in hindi | रोमांटिक शायरी फाॅर गर्लफ्रेंड 

 

 

 

perfect romantic shayari in hindi

 

 

 

11. Lovely romantic shayari in hindi, उस नज़र की तरफ मत देखो,
जो तुम्हे देखने से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,
जो आपका इंतज़ार करती है। 

 

12. हर तरफ पढाई का साया है,
किताबों मैं सुकून किसने पाया है। 
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियाँ देखने,
और मास्टर कहता है देखो बेचारा इतनी बरसात में भी पढ़ने आया है।

 

13. किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

 

14. दिल का हाल बताना नहीं आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नहीं आता।

 

 

 

Romantic shayari in hindi for girlfriend | रोमांटिक शायरी फाॅर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

 

 

 

15. Best romantic shayari in hindi, तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।

 

16. Romantic shayari in hindi, ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।

 

17. तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
जान हो मेरी लेकिन जान से प्यारे हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो।

 

18. Lovely romantic shayari in hindi, हाय तुम भी न कमाल करते हो, मेरे रहते रजाई खोजते हो।

 

19. ये सफेद कपड़े न पहना करो। इस सफेद कपड़े में देखने के बाद कहीं जाने का मन ही नहीं करता।

 

20. छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।

 

 

 

Romantic shayari in hindi for girlfriend | रोमांटिक शायरी फाॅर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

 

 

 

21. Top romantic shayari, ये लड़कियाँ भी न कमाल करती। 25 की होकर 15 की बताती हैं।

 

 

 

Free hindi knowledge

 

 

यह Shayari आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotesfamous storybest educationessayfunlife changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *