Sad shayari in hindi जिन्हें हम हिन्दी में उदास शायरी कहते हैं आज हम sad shayari पढ़ेंगे। ये ऐसे उदास शायरी हैं कि आपको पढ़ते ही अपने DP पर लगाने का मन करेगा। तो चलते हैं……
Best sad shayari in hindi | बहुत ही सैड शायरी
1. अब तेरे बिना जीया नहीं जाता
काश जाने से पहले अपने बिना जीना सीखा के जाती।
2. मरना किसी का शौक नहीं होता बस कुछ तकलीफें ऐसी होती है जिसे जिन्दगी से ज्यादा मौत प्यारी लगती हैं।
3. Sad shayari in hindi, आ भी जाओ तुम्हारी बहुत याद आती हैं।
4. अज़ब ज़ुल्म करती हैं तेरी यादें सोने नहीं देती। और जग जाऊँ तो हँसने नहीं देती। रूला ही देती हैं।
5. क्या तुम्हें मेरी याद नहीं आती। एक मैं हूँ जो तुम्हारे बिना जीना नहीं चाहता।
6. कितनी मिठी बातें करती थी। phone पर यकीन नहीं होता। वह इतनी जल्दी अनजान बन जायेगी।
Very sad shayari in hindi
7. वह मुझे भुला तो सकती हैं लेकिन मैं उसे कैसे भुला दूँ। मैं तो उसे अपनी पुरी दुनिया मानता था।
8. काश वह दुबारा लौट के मेरी जींदगी में आ जाये। अब उसकी यादें बहुत तकलीफ देती हैं।
9. शिकायत यह नहीं कि दिल तोड़ दिया उसने। मुझे तो बस यह जानना था कि कभी तुमने भी प्यार किया था मुझसे।
10. मुझे बहुत गुरुर था मुझ पर क्योंकि मुझे पता था कि तुम हर समय मेरे साथ रहोगे। लेकिन अब मेरे साथ नहीं हो तो अपने आप पर गुरूर कैसे करे।
11. प्यार तो बहुत था लेकिन लकीरों से हार गया।
12. अगर इतनी ही नफरत हैं तो भगवान से ऐसी दुआ करो कि तुम्हारी दुआ भी कबुल हो जाये और हमारी जिंदगी भी।
13. इंसान सिर्फ उसके लिए रोता हैं जिसके लिए कुछ दिल में महसूस होता हैं।
Sad shayari in hindi
14. काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाये हम याद करें उन्हें और उन्हें ख़बर हो जाये।
15. किसी को जान से ज्यादा प्यार करने से दुख, दर्द के सिवा कुछ नहीं मिलता।
16. मैंने सुना था कि किसी के सामने हमेंशा झुके रहने से सामने वाले की इज्ज़त कम हो जाती हैं और तुमने दिखा भी दिया। Thank you. But I hate you.
17. पागलों की तरह पागल भी होया गया हूँ मैं। तुम्हारी याद में रात में क्या दिन में भी रोकर सोया हूँ मैं।
18. Sad shayari in hindi, मैं तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हें ही भुल गया।
19. तुमने अपने घमंड के लिए मेरे प्यार को ही अपने दाव पर लगा दिया।
20. मैं सोचता था कि पुरी दुनिया में तुमसे ज्यादा खुबसूरत कोई और हो नहीं सकता लेकिन मैं गलत था। I hate you.
21. जहाँ तेरी नजर हैं मेरे जान मुझे ख़बर हैं।
मेरी मानों तो आप ऐसा कार्य ही न करें जिसे बाद में आपको रोना पड़े। इसलिए प्यार, मोहब्बत, इश्क, love से दुर रहिए और माता-पिता के अनुसार अपना जीवनसाथी
चुने। क्योंकि वे आपसे ज्यादा आपके बारे में सोचते हैं।
Free hindi knowledge
यह SAD SHAYARI IN HINDI आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotes, famous story, best education, essay, fun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।