Salman khan dialogue in hindi

salman khan dialogue

Salman khan dialogue in hindi, भारत में सलमान खान को कौन नहीं जानता होगा। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इन्हें नहीं जानता होगा। Salman khan dialogue को सभी लोग पढ़ना और सुनना चाहते हैं क्योंकि कि इनके डायलॉग इतने अच्छे हैं कि सुनते ही मन खुश हो जाता हैं तो चलते हैं पढ़ने salman khan dialogue

 

Salman khan dialogue in hindi

 

1. एक बार जब मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता।

 

2. मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूँ समझ में नहीं।

 

3. दोस्ती का एक उसूल होता है मैडम, नो सॉरी, नो थैंक्यू।

 

 

Salman khan dialogue in hindi

 

 

4. तू लड़की के पीछे भागेगा, लड़की पैसे के पीछे भागेगी, तू पैसे के पीछे भागेगा, लड़की तेरे पीछे भागेगी।

 

5. Salman khan dialogue, लोग कहते हैं कि खूबसूरत लड़कियाँ जब झूठ बोलती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं।

 

6. आम आदमी सोता हुआ शेर है, उंगली मत कर, जाग गया तो चीड़-फाड़ देगा।

 

7. मैं रिक्‍वेस्‍ट नहीं करता, एक ही बार बोलता हूँ, और फुल एंड फाइनल हो जाता है।

 

Salman khan ka dialogue | सलमान खान के डायलाॅग 

 

8. मेरी एक खासियत है कि मैं मारता कम हूँ, घसीटता ज्यादा हूँ।

 

9. अगर तुम मुझे यूं ही देखती रही तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा।

 

 

 

salman khan ka dialogue in hindi

 

 

10. जिंदगी में तीन चीजें कभी अंडरएस्‍टिमेट नहीं करना, आई, मी एंड माईसेल्‍फ।

 

11. Salman khan dialogue, बहुत घूर रहा है, क्या बहन की शादी कराएगा मुझसे?

 

12. शिकार तो सब करते हैं, लेकिन ‘टाइगर’ से बेहतर शिकार कोई नहीं करता।

 

13. मैंने पहलवानी जरूर छोड़ी है लेकिन लड़ना नहीं भूला।

 

14. हम बजरंग बली के भक्त हैं कोई काम चोरी-छिपे नहीं करते।

 

Salman khan dialogue in hindi | सलमान खान का डायलाॅग

 

15. स्वागत नहीं करोगे हमारा।

 

 

motivational Salman khan dialogue in hindi

 

 

16. ये रेस जिंदगी की रेस है, किसी की जिंदगी लेकर ही ख़त्म होगी।

 

17. Salman khan dialogue, जिस रेस से मुझे निकालने की बात कर रहे हैं बेवकूफ, वो नहीं जानते उस रेस का सिकंदर मैं हूँ।

 

18. परिवार के लिए अगर, किसी की जान भी लेनी पड़े तब भी हम पीछे नहीं हटेंगे।

 

19. हमारे बिजनेस में कोई नज़र डाले वह हमें बर्दाश्त नहीं।

 

 

salman khan ka dialogue

 

 

20. अवर बिजनेस इज अवर बिजनेस, नन ऑफ योर बिजनेस।

 

( Our Business is Our Business, Nan of Your Business.)

 

21. गुस्से में लिया हुआ डिसीजन हमेंशा नुकसान पहुँचाता है और इसलिए मैंने पहले डिसीजन लिया।

 

22. Salman khan dialogue, हाथ देना प्लीज, घबराओ मत, शादी के लिए नहीं माँग रहा।

 

23. जब हम आपसे कुछ पूछना चाहे तो आप हमें रोकती हैं, और जब चुप हो जाएँ तो टोकती हैं।

 

 

salman khan dialogue free hindi knowledge

 

 

 

 

Free hindi knowledge

 

 

यह Motivation आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotesfamous storybest educationessayfunlife changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »