Shayari in hindi | बेस्ट शायरी इन हिंदी | न्यू शायरी हिंदी में

shayari in hindi

शायरी का मतलब हम सबको पता है कि क्या होता हैं?

 

जब हम अपनी भावनाओं को किसी से व्यक्त करते हैं तो उन्हें सीधे (Simple) न बोलकर घुमा – फिड़ाकर या छोटे शब्दों में बड़ी बात बोलते हैं तो उन्हें Shayari कहा जाता हैं।

 

ये शायरी कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे Love Shayari, Sad shayari, Romantic shayari, attitude shayari इत्यादि।

 

हम इस Post में सभी शायरी से में कुछ – कुछ shayari पढ़ेगे। आईए पढ़ते हैं ऐसे कुछ शायरी – ->

 

Shayari in hindi | बेस्ट शायरी इन हिंदी | न्यू शायरी हिंदी में

 

1. मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है। 

 

2. पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ। 
थोड़ा सा आवारा हूँ पर तेरा ही दिवाना हूँ। 

 

3. कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखों,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे। 

 

 

 

shayari in hindi

 

 

 

4. यकीन अपनी चाहत का इतना है मुझे,
मेरी आँखों में देखोगे और लौट आओगे,
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गए तुम,
कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे।

 

5. प्यार को कभी आज़माना हो तो मुझसे बिछड़ कर देख लो। 
तुम मिलोगे तो सबसे लेकिन सिर्फ हमारी तलाश में।

 

6. वो इश्क़ हि क्या जिसमे हिसाब हो? मोहब्बत तो हमेंशा बेहिसाब होती है। 

 

7. मुझे बस दो चीजों से डर लगता हैं,
एक तेरे रोने से दूसरा तुझे खोने से।

 

8. जब भी तुम्हारी याद आती हैं,
हम दिल पर हाथ रख लेते हैं,
क्युंकी हमे पता हैं तुम कही मिलो या न मिलो
मगर यहाँ तो जरूर मिलोगे।

 

9. प्यार करना सिखा है। नफ़रतों का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही।

 

10. कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था। वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर, और वैसे ही आप की तरह दूर।

 

Best Shayari in hindi

 

 

Shayari in hindi | बेस्ट शायरी इन हिंदी | न्यू शायरी हिंदी में

 

 

 

11. पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता।

 

12. मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले, कोई ऐसा चाहिये, जो मेरा हर नखरा उठा ले।

 

13. वो करते हैं शिकायत हमसे
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर मुखड़े में सिर्फ वो ही नज़र आते हैं।

 

14. तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान, कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास। 

 

 

15. तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं। 

 

16. कितना अधूरा सा लगता हैं
जब चाँद हो, और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और
उस में तुम ना हो।

 

17. कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता। 

 

 

 

Best shayari in hindi

 

 

 

18. किसी ने सच कहा है। 
अपनी तक़दीर की आजमाइस ना कर,
अपने ग़मों की नुमाईस ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा,
रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।

 

19. रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है
कि आज के बाद तुझे याद नहीं करेंगे। 

 

20. नाराज़गी भी बहुत ज़रूरी है। 
कोई हमें मनाने वाला भी है पता चल जाता है। 

 

New Shayari in hindi

 

 

21. मत कर हिसाब मेरे प्यार का। 
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले। 

 

22. तेरी यादो के बिना ज़िन्दगी अधुरी है,
तू मिल जाये तो ज़िन्दगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी हैं मेरी खुशीयाँ,
बाकी सब के साथ हँसना तो मेरी मजबूरी है।

 

23. तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ माँगता ही नहीं।

 

24. ज़िन्दगी हसीन है, ज़िन्दगी से प्यार करो। हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो। वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको। बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

 

 

 

top shayari in hindi

 

 

 

25. तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी तुम्हें उतना नहीं चाह सकते। जितनी मोह़ब़्बत मैं तुम से अकेला करता हूँ।

 

26. क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेंगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था। 

 

27. यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो। 

 

28. वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो। वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो। कैसे कह दे कि लग जाए हमारी उमर आपको। क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

 

29. दर्द को दर्द अब होने लगा है। दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है। अब हमें दर्द से दर्द नहीं लगेगा। क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।

 

30. हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो। जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी। 

 

Top Shayari in hindi

 

31. बुरे है हम तभी तो जी रहे है, अच्छे होते तो दुनिया जीने नहीं देती।

 

 

 

New shayari in hindi

 

32. हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है। 

 

33. मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी। 

 

34. ये बदमाशी की बातें सोच समझ कर किया कर बेटे, क्योंकि जिन किताबों से तूने सीखा है वो किताब मैंने ही लिखी है।

 

35. काबिल नजरों के लिये हम जान दे दे, पर
कोई गुरुर से देखे ये हमे मंजूर नही।

 

36. हमारे इश्क ने मशहूर कर दिया तुझे ऐ बेवफा, नहीं तो तू सुर्खियों में रहे, इतनी तेरी औकात नहीं।

 

37. मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।

 

38. लोग बोलते हैं कि तुझे इतना अकड़ कहाँ से लाता हैं तो मैं उन लोगों को बताना चाहता हूँ। बेटा जिनके अगल-बगल भी Samrat हो न उनके अंदर भी अकड़ आ जाती हैं मेरे साथ तो वह हमेंशा रहता हैं।

 

39. तू सम्राट की बात कर रही हैं। वह तेरे जैसे लड़कियों कि तरह देखना तो बहुत दूर की बात, थुकता तक नहीं।

 

 

 

Shayari in hindi | बेस्ट शायरी इन हिंदी | न्यू शायरी हिंदी में

 

 

 

40. क्या कहा तूने samrat कि तरह बनना चाहता हैं। अरे samrat कोई बनता नहीं वह पैदा होते हैं।

 

41. जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे, जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।

 

 

 

Free hindi knowledge

 

 

 

यह SHAYARI आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotesfamous storybest educationessayfunlife changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Spread the love
Author: Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *