Valentine Day Shayari in Hindi, वैलेंटाइन्स डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन 14 फरवरी को हर कोई अपने प्यार का इज़हार करते हैं।
Best 14 February valentine day shayari, status, quotes, wishes in hindi
1. जिस तरह आसमान धरती से अलग नहीं रह सकता। जिस तरह बिन पानी मछली जीवित नहीं रह सकती। जिस तरह भंवरा बिन फुल रह नहीं सकता। वैसे ही मैं तुम्हारे बिन रह नहीं सकता।
2. तुम फुल तो मैं माली हूँ। तुम चांद तो मैं सूर्य हूँ। तुम मछली तो मैं जल हूँ।
3. प्यार तो सब करते हैं। प्यार सब निभाह नहीं पाते। लेकिन मैं हमेंशा तुम्हे अपने साथ रखूंगा।
4. लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं, वो एक चाँद का टुकड़ा है। पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है।
5. आज मैं ये इज़हार करता हूँ,
जान भी तुझपे निसार करता हूँ,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
Happy valentines day shayari in hindi
6. हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे।
7. गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी,
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामनाएं है हमारी।
8. बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।
9. करनी है खुदा से एक गुजारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म में साथी हो तुम,
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
10. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई। कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई। कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में। कि सिर्फ तुम्हें ही सोचते रहना, मेरी आदत बन गई।
11. जीने के लिए जान जरुरी हैं।
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं।
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो।
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं।
टॉप वेलेंटाइन डे शायरी हिन्दी में
12. ख्वाबों में आते हो तुम,
यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊं, जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम।
13. मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही।
14. आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो। हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो। सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे। हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
15. किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है, सितारों को गिनकर दिखाना मुश्किल है, आपको मेरी जरूरत हो या ना हो, आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।
16. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है। दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है।
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी।
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।
17. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम।
Valentines day status in hindi
18. आपकी एक नज़र चाहिए,
दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए,
बस यूं साथ चलते रहना,
ये प्यार हमे उमर भर चाहिए।
19. चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
20. बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई।
21. सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ कि सांस से मैं जिंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है।
22. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होठों से हम कुछ कह नहीं सकते, कैसे बयां करें हम आपको यह दिल ए हाल, कि तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
23. जब से तुम मिली हो मेरी जीन्दगी बन गयी हो।