What is life in Hindi?, हम सभी जानना चाहते हैं कि जिन्दगी क्या है? हम सब को पता भी हैं कि जिंदगी क्या है? फिर भी पुछते है कि what is life? अगर आपको लगता है कि आपको नहीं पता हैं तो मैं आपको बताता ह
What is life in Hindi powerful motivational
Life जिसे हम हिन्दी में जीवन कहते हैं यह कहने और समझने लायक कुछ भी नहीं हैं। अर्थात जितना कठिन हम समझते हैं उतना कठिन नहीं हैं।
यह कुछ लोगों को बहुत कठिन लगता है तो कुछ लोगों को समझ ही नहीं आता है कि वे जीवन क्यों जी रहे हैं? या बिना मतलब के जी रहे हैं।
कुछ लोग तो केवल खाते और सोते रहते हैं। और सोते-सोते सोचते हैं कि मैं ये बन जाऊंगा। तो कभी सोचते हैं कि वो बन जाऊंगा।
Free हिन्दी knowledge के प्रेरणादायक कथन
भल कोई उन्हें बताये कि सोने अर्थात नींद लेने और केवल सोचने से कोई कुछ बन पाता हैं क्या?
ऐसे व्यक्तियों से कोई पुछे कि जीवन क्या हैं तो क्या ऐसे व्यक्ति कुछ जवाब दे पायेंगे क्या? ऐसे व्यक्ति तो यही बोलेंगे कि सारा मजा तो सोने या नींद लेने में हैं।
ऐसे व्यक्तियों को समझना चाहिए कि सोने से कोई सपना पूरा नहीं होता हैं। सपने के लिए मेहनत करना पड़ता हैं।
A. P. J अब्दुल कलाम के अनुसार
सपने वे नहीं जो हम नींद में देखते हैं सपने तो वो है जो हमें सोने न देते।
फालतू के कार्यो में न फसो या उलझो।
हमेंशा जीवन में एक लक्ष्य रखों और उसको पाने के लिए अपना सारा शक्ति लगा दो।
और यह कभी भी किसी से मत पुछना कि what is life?
क्योंकि life या जीवन को समझने या समझाने लायक कुछ नहीं।
और तुम जीवन के बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो ये जान लो संघर्ष ही जीवन हैं। संघर्ष के बिना जीवन कुछ भी नहीं हैं।
इसलिए संघर्ष के लिए हमेंशा तैयार रहो।
Free hindi knowledge
यह Motivation आप FHK यानी FREE HINDI KNOWLEDGE यानी FREEHINDIKNOWLEDGE.COM पर पढ़ रहे है। इस वेबसाइट पर अनेकों प्रकार के Motivation quotes, famous story, best education, essay, fun, life changing quotes और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।